UP News: सीएम योगी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धाजंलि, बोले…

Lucknow News:  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री व यूपी के पूर्व सीएम चौधरी चरण सिंह को उनकी पुण्‍यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री केपी मलिक, विधायक जय प्रताप सिंह, नीरज बोरा आदि मौजूद रहे।

सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धाजंलि देने के बाद कहा कि देश के महान नेता, पूर्व पीएम व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम चौधरी चरण सिंह का पूरा जीवन भारत के मूल्यों व आदर्शों की स्थापना के साथ ही जमीनी धरातल से जुड़े किसानों और श्रमिकों के कल्याण के लिए समर्पित था। चौधरी साहब का साफ-साफ कहना था कि देश के विकास का रास्ता गांव की पगडंडी से होकर जाता है। अन्नदाता किसान गांव का विकास व समृद्धि का आधार है। किसान सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय होना चाहिए।

यूपी के किसानो को सर्वाधिक लाभ प्राप्‍त हो रहा: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार किसानों के हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सर्वाधिक लाभ देश में यूपी के किसानों को प्राप्त हो रहा है। फसल ऋण माफी व एमएसपी का लाभ भी अन्नदाता किसानों को प्रदेश के अंदर देने का कार्य किया जा रहा है। वहीं अब तक दो लाख 12 हजार करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को हो चुका है।

चौधरी चरण सिंह के सपनो को साकार करने के लिए सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है
उन्‍होने आगे कहा कि चौधरी साहब की कर्मभूमि छपरौली की चीनी मिल का नवीनीकरण व पुनरोद्धार भी डबल इंजन की सरकार ने ही किया। उनके सपनों को साकार करने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। किसानों,  प्रदेश व देश के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास व कार्यों के लिए स्मरण करते हुए सीएम ने उनकी स्मृतियों को नमन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *