Ganga Expressway: बदायूं से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है। बदायुं के बिसौली तहसील क्षेत्र में शनिवार की सुबह गंगा एक्सप्रेस-वे पर बने गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर एसडीएम बिसौली विजय कुमार और सीओ बिसौली पवन कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि पानी निकासी के लिए एक्सप्रेस-वे पर गड्ढ़ा बनाया गया था। ग्रामीणों के अनुसार उसकी गहराई करीब 15 से 20 फुट मानी जा रही है। लगातार बारिश होने से उसमें पानी भर गया था। वहीं, शनिवार की सुबह करीब नौ बजे ग्राम रैपुरा निवासी 11 वर्षीय आमीन पुत्र मोहम्मद सैफी और 10 वर्षीय फुरकान पुत्र तसव्वर गांव के अन्य बच्चों के साथ गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे गए थे। इसी दौरान दोनों बच्चे अंडरपास के लिए बनाए गए गड्ढे में डूब गए। साथी बच्चों के शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा जब तक उन्हे बाहर निकाला गया तब तक उनकी मृत्यु हो गई।
बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे के गड्ढे में डूबने की यह तीसरी घटना है। इसको लेकर जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है।