UP News: प्रतापगढ़ जंक्शन समेत 3 रेलवे स्टेशन के बदले नाम, जानिए क्या है इनकी नई पहचान
Uttar Pradesh: रेलवे ने उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्र प्रतापगढ़ जिले के तीन स्टेशनों का नाम बदल दिए गए है. दरअसल, सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम ने गुरुवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों से संपर्क किया था. मंडल की ओर से गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा गया, इसी दौरान शुक्रवार को सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम ने स्टेशन कोड निर्धारित कर दिया. इन स्टेशनों में प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू स्टेशन और बिशनाथगंज स्टेशन आदि शामिल हैं. रेलवे ने एक प्रेस रिलीज कर इस बात की जानकारी दी.
इन स्टेशनों का बदला गया नाम
रेलवे की जारी प्रेस रिलीज में बताया कि प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कर दिया गया. जबकि अंतू रेलवे स्टेशन का नाम चेंजकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज रेलवे स्टेशन का नया नाम शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया गया है. आपको बता दें कि प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने केंद्र से तीन स्टेशनों का नाम बदलने का आग्रह किया था, जिसे जुलाई में मंजूरी मिल गई थी.
10 अप्रैल को जारी हुआ था आदेश
भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के अनु सचिव उन्नी कृष्णन टी ने 10 अप्रैल को प्रतापगढ़ लोकसभा के स्टेशन अंतू, प्रतापगढ़ जंक्शन और बिशनाथगंज का नाम बदलने के आदेश जारी किया था. वहीं, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि तीनों स्टेशनों के नाम बदलने के आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिए हैं.
योगी सरकार में बदले यूपी के इन शहरों के नाम
इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया।
फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया।
इन रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम
मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया।
झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखा गया।
पहले मुगलसराय जंक्शन का बदला था नाम
आपको बता दें कि सबसे पहले मुगलसराय जंक्शन का नाम बदल कर नया नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रखा गया था. फिर इसके बाद मुगलसराय तहसील का नाम भी बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया.