Weather: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का परिवर्तन देखने को मिल रहा है. हाल ही के दिनों में कहीं बारिश की हल्की फुहारें तो कहीं तेज धूप और लू की वजह से भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गये है. दिन के समय में इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि घर से निकलना तक मुस्किल गया है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से अच्छी खबर सामने आई है.
सोमवार से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से कई जगहों पर बारिश का अनुमान लगाया गया है. बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकेगी. यूपी में मेघ गर्जन के साथ बिजली की चमकने और तेज आंधी तूफान की भी संकेत दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज (19 मई) कई जगहों पर बारिश की हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ साथ तेज आंधी चलने की उम्मीद है. 40-50 किमी की तेज रफ्तार से तूफान चलने की संभावना बनी हुई है. 23 मई तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. हालांकि, 24 मई से मौसम में और बदलाव आएगा और प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी, जिससे लोगों का राहत मिलेगी.
यूपी के इन जिलों में बारिश के संकेत
यूपी में आज सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, अलीगढ़, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज और कुशीनगर के साथ ही आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी भी जारी की गई है.
यूपी के सर्वाधिक गर्म जिले
प्रदेश में भले ही इस हफ्ते कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं, लेकिन इसकी तापमान पर कोई खास असर देखने को नही मिलेगा. बारिश होने के बावजूद भी अधिकतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नही मिलेगा. पिछले 24 घंटों में झांसी सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा, शनिवार को यहां के पारा 45.4 डिग्री तक चला गया है. इसके अलावा बांदा, हमीरपुर, चुर्क और उरई में भी भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गये है. जो सर्वाधिक गर्म जिले महसूस किए गए.
इसे भी पढ़ें: RRB ALP 2025: RRB सहायक लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, इस दिन बंद होगी पंजीकरण