Inverter Battery: गर्मियों में इन्वर्टर का करते हैं इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो खराब हो जाएगी बैटरी

Inverter Care Tips: आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों में इन्वर्टर का इस्तेमाल करते हैं। सर्दियों में तो इतनी जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन गर्मियों में इन्वर्टर के बिना काफी परेशानी हो जाती है। गर्मियों का सीजन भी चल रहा है। ऐसे में इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए हम में से अधिकतर लोग एसी, कूलर, फ्रिज का उपयोग करते हैं। इस कारण गर्मियों के सीजन में बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है। इसी वजह से गर्मियों में बिजली की काफी ज्यादा कटौती होती है। बिजली की कटौती की समस्या से आजादी पाने के लिए लोग बड़े पैमाने पर इन्वर्टर का उपयोग करते हैं। अगर आप भी इन्वर्टर का उपयोग करते हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। गर्मियों में इन्वर्टर का उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। नहीं तो आपका इन्वर्टर जल्द खराब हो सकता है। इसलिए हम बताएंगे कि गर्मियों में इन्‍वर्टर की बैटरी का इस्‍तेमाल करते समय किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

-इन्‍वर्टर की बैटरी को धूप में नहीं रखना चाहिए। तेज धूप में इन्वर्टर की बैटरी को रखने से वह जल्दी खराब हो सकती है। ऐसे में आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए।

-अगर आप नई बैटरी को खरीदने जा रहे हैं। ऐसे में आपको ट्यूबलर बैटरी को खरीदना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि सामान्य बैटरी के मुकाबले ट्यूबलर बैटरी ज्यादा लंबे समय तक चलती है।

-ट्यूबलर बैटरी को खरीदने पर आपको कई फायदे मिलते हैं। यह बैटरी नॉर्मल बैटरी के मुकाबले काफी जल्दी चार्ज हो जाती है। इसके अलावा यह बैटरी उन इलाकों के लिए काफी फायदेमंद है, जहां अधिक समय के लिए बिजली जाती है।

-इसके अलावा नई इन्वर्टर बैटरी खरीदते समय उसकी वारंटी को जरूर चेक करें। ट्यूबलर बैटरी की वारंटी तीन सालों के लिए होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *