अब घर बैठे आसानी से बनवाएं बच्‍चें का Birth Certificate, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Birth Certificate: आज के समय में आधार कार्ड तो सबसे जरूरी दस्‍तावेज है ही लेकिन उससे भी पहले बच्‍चों का बर्थ सर्टिफिकेट है. बच्चों के जन्म के बाद कानूनी रूप से कुछ दस्तावेज तैयार करवाना होता है, जिसमें से सबसे आवश्‍यक बर्थ सर्टिफिकेट है.

बर्थ सर्टिफिकेट का उपयोग सरकारी, गैर-सरकारी सभी तरह के कामों के साथ ही स्कूल कॉलेज एडमिशन के लिए भी किया जाता है. वहीं, बर्थ सर्टिफिकेट बनाने का प्रोसेस काफी आसान है. ऐसे में आप घर बैठे आसानी से अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं.

Birth Certificate: कैसे बनावाएं बर्थ सर्टिफिकेट

आपको बता दें कि बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आप ऑफलाइन एप्लीकेशन के साथ ही ऑनलाइन एप्लीकेशन भी जरूरी होता है. हालांकि ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सरकारी ऑफिस जाना होगा. जबकि ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको राज्य की नागरिक सेवाओं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जरूरी दस्‍तावेज

ऑफलाइन और ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको कुछ महत्‍वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत होगी. जो निम्‍नलिखित है.

  • अस्पताल का बर्थ लेटर प्रोवाइड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • मैरिज सर्टिफिकेट की कॉपी
  • राशन कार्ड
  • वोटर आई-डी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • मोबाइल नंबर
Birth Certificate: ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस
  • बर्थ सर्टिफिकेट बनावाने के लिए आपको सबसे पहले राज्य की नागरिक सेवाओं की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद General public sign up के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • अब न्यू पेज ओपन करें. इस पेज पर सभी जरूरी जानकारी को भरें और फिर रजिस्टर पर क्लिक करें.
  • फिर ई-मेल आई-डी और मोबाइल नंबर पर आपको मैसेज के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें और Birth Certificate के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आवेदन के लिए फॉर्म ओपन हो जाएगा और उसमें आपको जरूरी जानकारी भरना होगा.
  • सभी आवश्‍यक जानकारी भरने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
  • इतना करने के बाद सबमिट के ऑप्‍शन पर क्लिक करें और फिर करीब 1 हफ्ते के अंदर बर्थ सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- Rain Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *