Ballia: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गांव चलो अभियान के तहत घर-घर किया जनसंपर्क

Ballia: भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में शनिवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गांव चलो अभियान के तहत हल्दी में घर-घर जनसंपर्क किया. प्रदेश सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को गिनाने मैदान में उतरे मंत्री ने लोगों के बीच जाकर पैंफलेट व बुकलेट बांटे. इस दौरान हल्दी प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान के साफ-सफाई भी की.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आठ वर्षों में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं. गरीबों के लिए सरकार ने बुनियादी ढांचे का निर्माण किया. कमजोर वर्गों व जनजातीय लोगों के सर्वांगीण विकास इसी सरकार में संभव हो सका है. अपराध मुक्त समाज बनाने का कार्य योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्रित्व काल में ही संभव हुआ. सबका साथ और सबके विकास की परिकल्पना को लेकर चलने वाली भाजपा सरकार ने जो कार्य किया है वो किसी भी सरकार में संभव नहीं है.

उत्‍तर प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर आज राज्य सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है. किसानों के लिए सबसे अधिक कार्य भाजपा सरकार में ही हुआ है. कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की दर्जनों योजनाएं आज ऐसी हैं जिसका लाभ बिना किसी भेदभाव के सीधे पात्रों को मिल रहा है. सड़कों व हाईवे के मामले में राज्य निरंतर प्रगति कर रहा है.

महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर काफी कार्य हुआ है. सरकारी नौकरियों की भर्ती में पार्दर्शिता लाने के साथ रोजगार के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य हुआ है. उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों के बुनियादी जीवन आमूल चूल परिवर्तन लाने का कार्य किया है, जो आगे भी अनवरत जारी रहेगा. कार्यक्रम में अनिल पांडेय,मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, रवि राय, मोहन गुप्ता, प्रकाश चौबे आदि मौजूद रहे.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *