Yuva Udhhyami Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ने इंटर्नशिप योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 का उद्देश्य देश के 21 से 24 वर्ष की आयु बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक पात्र युवाओं को इन योजनाओं से लाभान्वित करें।
उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण रुप से आदेश दिया कि विशेष जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक युवाओं को योजनाओं की जानकारी दें तथा 15 अप्रैल तक पूर्ण लक्ष्य के अनुरूप आवेदन सुनिश्चित कराएं। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 का उद्देश्य देश के 21 से 24 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों एवं संस्थानों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे वह अपने घरों का पालन पोषण कर सकें।
इस योजना के अंतर्गत अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं और छात्रों को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। इस इंटर्नशिप का कार्यकाल समय छह माह से बढ़ाकर एक वर्ष तक निर्धारित कर दिया है, जिसमें प्रशिक्षको को प्रतिमाह पांच हजार रुपये मानदेय तथा एक बार छह हजार की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। इस इंटर्नशिप से कई सारे युवा अपने शिक्षा के प्रति इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस इंटर्नशिप का भी होगा ऑनलाइन आवेदन
आवेदन की इस प्रक्रिया में पूर्णतः आनलाइन आवेदन होगा , जिसके लिए युवाओं को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बैंक विवरण एवं पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की भी समीक्षा की गई।
इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के 21 से 40 वर्ष के युवाओं को प्रदान की जायेगी। जिससे रोजगार में भी इनकी मदद हो सके। इस दौरान योजना के अंतर्गत न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवा पांच लाख तक का ब्याज मुक्त एवं गारंटी रहित ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष हर एक व्यक्ति को एक स्वरोजगार का अवसर प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऋण की प्राप्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया भी आनलाइन है। इस बैठक में जिलाधिकारी तथा सभी विभाग वालों को निर्देश दिया गया कि वे योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करें।
विटामिन बी12 की कमी से होती है ये बीमारी, कही आप भी तो नही इसके शिकार