CISF Recruitment: सीआईएसएफ में इन पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब, कहां और कैसे करना है आवेदन?

CISF Recruitment: फोर्स में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,CISF ने कांस्टेबल/ड्राइवर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. हालांकि इन पदों पर अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, लेकिन आवेदन स्‍टार्ट हो जाने के बाद उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे.

CISF Recruitment: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 1100 से अधिक पदों को भरा जाएगा. वहीं, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. 

CISF Recruitment: कितने पदों पर होगी भर्ती? 

इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1124 पदों को भरा जाएगा. इनमें- 

कांस्टेबल/ड्राइवर – सीधे: 845 पद

कांस्टेबल/(ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर) (अर्थात अग्निशमन सेवाओं के लिए ड्राइवर)– सीधे: 279 पद

CISF Recruitment: क्या है एलिजिबिलि क्राइटेरिया?

इन पदों आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उनकी आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.  ध्‍यान दें कि आयु सीमा निर्धारित करने के लिए महत्वपूर्ण कट-ऑफ तिथि उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि यानी 04/03/2025 होगी.

CISF Recruitment: कैसे कर सकेंगे अप्लाई?

सीआईएसएफ के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा.

इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें. 

अब उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. 

रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए आगे बढ़ें. 

इसके बाद आवेदन पत्र को भरें और उसे सबमिट कर दें. 

और सबसे आखिरी में फॉर्म के पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें.

इसे भी पढें:-गणतंत्र दिवस पर यूपी के 17 पुलिसकर्मी होंगे सम्‍मानित, सराहनीय सेवा पदक पाने वालों के भी नाम घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *