CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में सुशासन के संस्थापक श्रीराम मंदिर आंदोलन के अग्रदूत, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ का समाज के पुनर्निर्माण में अविस्मरणीय योगदान है.
सीएम ने ‘पद्म विभूषण’ कल्याण सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पलेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते कहा कि ‘बाबूजी’ ने अपने जीवन का एक-एक क्षण समाज व राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया था. उन्होंने कहा कि ‘बाबूजी’ सेवा, सुशासन और सामाजिक न्याय हेतु सदैव समर्पित रहे. मुख्यमंत्री ने ‘पद्म विभूषण’ कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: आज सिंह-कन्या समेत इन राशि वालों का बढेंगा मान-सम्मान, पढ़ें दौनिक राशिफल