PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को नमो भारत कॉरिडोर के साथ-साथ कुल 12,200 करोड़ रुपये की योजनाओं की बड़ी सौगात दी है. इस दौरान उन्होंने नमो भारत कॉरिडोर के तहत दिल्ली के न्यू अशोक नगर से यूपी के साहिबाबाद तक के खंड का उद्घाटन किया. जहां आज शाम पांच बजें से नमो भारत ट्रेंन का संचसलन शुरू हो जाएगा. बता दें कि इन दोनों स्टेशनों के बीच इस कॉरिडोर का कुल 13 किलोमीटर का स्ट्रेच है.
इस कॉरिडोर का भी हुआ उद्घाटन
पीएम मोदी ने आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया है, उसमें न्यू अशोक नगर से यूपी के साहिबाबाद तक के खंड के अलावा जनकपुरी पश्चिम व कृष्णा पार्क के बीच बनकर तैयार हुई मेट्रो का कॉरिडोर भी शामिल है. वहीं, उद्घाटन के दौरान उन्होंने साहिबाबाद स्टेशन पर अधिकारियों से बात कर इसके बार में जानकारी ली.
पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों से की बातचीत
इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने रैपिड रेल में बच्चों व अन्य लोगों से बात की. इस दौरान उन्होंने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की.
पहली बार भूमिगत मार्ग पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन
बता दें कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब नमो भारत ट्रेने किसी भूमिगत मार्ग पर चलेगी. आनंद विहार पर बना भूमिगत स्टेशन नमो भारत कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशन में से एक है. इस कॉरिडोर के बनने से आनंद विहार स्टेशन से मेरठ साउथ स्टेशन तक की दूरी 35 मिनट में तय की जाएगी.