जनता दर्शन: सीएम योगी ने सुनी 200 लोगों की समस्‍याएं, अधिकारियों को दंबगों को सबक सिखाने का दिया निर्देश  

CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर में होलिकोत्सव मनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गरीबों के जमीन पर यदि किसी ने कब्‍जा किया है तो तुरंत उसे कब्‍जा मुक्‍त कराया जाए. साथ ही दबंगों को सबक भी सिखाया जाए.

उन्‍होंने कहा कि किसी भी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले बख्शे न जाएं. उनके खिलाफ कानून सम्मत कड़ा एक्शन लिया जाए. सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने को संकल्पित है.

सीएम योगी ने 200 लोगों की सुनी समस्‍याएं

मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर पीएम मोदी ने एक एक कर सभी की करीब 200 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्‍याएं सुनीं. इस दौरान उन्‍होंने सभी आश्‍वस्‍त किया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

सीएम योगी ने दिया निर्देश

जनता दर्शन में एक व्यक्ति ने दबंगों द्वारा जमीन कब्जा किए जाने की शिकायत की, जिसपर सीएम योगी ने पास मौजूद प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि जमीन कब्जा की शिकायत पर त्वरित एक्शन लिया जाए. जमीन कब्जामुक्त होनी चाहिए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए.

वहीं, कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. ऐसे में सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए.

इसके अलावा, राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता वह निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए. हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए.

सीएम योगी ने बच्चों को भी दुलारा

इस दौरान जनता दर्शन में आए कुछ लोगों के साथ बच्‍चे भी आए थें. ऐसे में मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें दुलारकर आशीर्वाद दिया और उनके नाम और स्‍कूल के बारे में पूछा. उन्हें अपने हाथों से चॉकलेट गिफ्ट करते हुए खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया. कक्षा छह में पढ़ने वाली एक बिटिया से बात करने के बाद भावुक हुए सीएम योगी ने उसके अभिभावक से कहा कि बिटिया को खूब पढ़ाइए.

इसे भी पढें:- UP: लखनऊ में पकड़ी गई थाईलैंड की 10 महिलाएं, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

 




 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *