UP: लखनऊ में पकड़ी गई थाईलैंड की 10 महिलाएं, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Foreign Women Found: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में 10 विदेशी महिलाओं को अवैध रूप से आवासीय फ्लैटों में रहते हुए पाया गया है, जिसके बाद पुनिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बुधवार रात को चिनहट के मल्हौर इलाके में मौजूद शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में पुलिस ने छापेमारी की. इसके बाद पता चला कि अधिकारियों को उचित सूचना दिए बिना अपार्टमेंट में विदेशी महिलाओं को रखा जा रहा था.

इस घटना के बाद पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक से संपर्क किया. हालांकि इस माममे में अभी विस्‍तार से कोई जानकारी नही दी गई है, फिलहाल, पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, और इसकी जांच की जा रही है.

छह अपार्टमेंट में रह रही थीं ये महिलाएं

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सभी विदेशी महिलाएं थाईलैंड की रहने वाली हैं. ये सभी महिलाएं छह अलग-अलग अपार्टमेंट में रह रही थीं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विदेशी महिलाओं ने यहां रहने के बारे में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाईं. केवल एक महिला के पास किराए पर रहने के दस्तावेज उपलब्ध थें. 

अपार्टमेंट के मालिक से भी पूछताछ

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह से संपर्क किया, और उन्‍हें विदेशी निवासियों के बारे में दस्तावेज और जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया गया. हालांकि, वह किराए के समझौते प्रस्तुत करने, फॉर्म सी (विदेशी पंजीकरण नियम 14 के तहत आवश्यक) को पूरा करने या महिलाओं के ठहरने के उद्देश्य के बारे में विवरण देने में विफल रहा. जिसके बाद पुलिस ने शक्ति सिंह और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. .

इसे भी पढें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के कीमतों में भारी बढ़ोत्‍तरी, जानिए किस लेवल पर ट्रेंड कर रहे गोल्‍ड-सिल्‍वर


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *