CM Yogi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने चुन्नीगंज में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया और फिर इसके बाद सर्किट हाउस स्थित प्रेसीडेंसियल सुइट निर्माण को देखने गए. इस दौरान उन्होंने सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक की, जो करीब दो घंटे 40 मिनट तक चली.
इस बैठक के दौरान सीएम योगी ने विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही, मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक, यातायात, जयपुरिया व दादानगर क्रॉसिंग ओवरब्रिज समेत दूसरी योजनाओं पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बिठूर महोत्सव में शामिल होने के लिए रवाना
बैठक के बाद सीएम योगी बिठूर महोत्सव में के समापन समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन से पहले कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है. ऐसे में 2000 से अधिक जवानों के सुरक्षा घेरे में मुख्यमंत्री बिठूर महोत्सव में हिस्सा लेंगे. साथ ही ड्रोन और रूफटॉप ड्यूटी पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, एटीएस, पीएसी और अग्निशमन दल भी पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेगी.
इसे भी पढें:- UP: कानपुर में 320 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, 3700 वर्ग मीटर जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण