24 March 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 24 मार्च को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और परिघा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
24 March 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है. आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में सदस्यों से यदि आपने कोई बात गुप्त रखी थी, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है. आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा. पिताजी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात करती हो सकती है.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है. ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है. मान सम्मान में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आपके मित्र के रूप में हो सकते हैं, जिन्हें आपको पहचाना होगा. आप अपने व्यवसाय की दीर्घकालीन योजनाओं पर पूरा ध्यान दे. संतान को पढ़ाई लिखाई में कुछ समस्याएं आने से वह परेशान रहेंगे.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आप अपने व्यवसाय की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे. परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से उचित मार्गदर्शन मिलेगा. प्रेम सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी. आपको किसी लेनदेन से संबंधित मामले को भी मिल बैठकर निपटना होगा.
कर्क राशि
आज आपको बुद्धि व विवेक से निर्णय लेना होगा. आपको परिवार में मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे. आप अपनी संतान के कैरियर को लेकर कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं. बिजनेस में कुछ तकनीकी समस्या के कारण आपका अत्यधिक धन खर्च होगा. आप दिखावे के चक्कर में आकर अत्यधिक धन व्यय न करें.
सिंह राशि
आज का दिन आपके मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आप परिवार के सदस्यों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम कर सकते हैं. आपके परिवार में आपसी सहमति न रहने से लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे. जीवनसाथी को कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें. संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिलाने के लिए भाग दौड़ में लगे रहेंगे.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको कुछ नई आशाएं मिलेंगी. नौकरी में भी कार्यरत लोग अपने कामों से लोगों को हैरान करेंगे. आप अपने ज्ञान को बढ़ाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देंगे. अपने मनोरंजन के साधनों में वृद्धि करेंगे और जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं. आपके घर किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है.
तुला राशि
आज आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा. आप अपनी आर्थिक स्थिति पर पूरा ध्यान दें. किसी के कहने में आकर कोई इंवेस्टमेंट ना करें. जो लोग सिंगल हैं, उनकी उनके प्यार से मुलाकात होगी. आपकी माताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या होने से भाग दौड़ अधिक रहेगी. अपने कामों को लेकर आप थोड़ा सतर्क रहें.
वृश्चिक राशि
आज आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी. आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. किसी मित्र से आपको लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा. आप अपने पारिवारिक दायित्वों को आसानी से पूरा कर सकेंगे. आपकी किसी ने काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है.
धनु राशि
आज आपके रुके हुए काम पूरें होंगे. धार्मिक कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी. आपको कोई बड़ा लाभ मिलने की संभावना है, इसलिए आप कोई प्रॉपर्टी का लेनदेन सोच समझ कर करें. आपका कोई सरकारी टेंडर यदि अटका हुआ था, तो वह भी आपको मिल सकता है. भाई या बहनों से प्रॉपर्टी को लेकर कोई वाद विवाद होगा. माता-पिता से आप काम को लेकर सलाह ले सकते हैं.
मकर राशि
आज आपको कुछ नये संपर्कों से लाभ मिलेगा. आपको यदि कुछ चिंता थी, तो वह भी दूर होगी. धार्मिक कामों में पूरी रुचि दिखाएंगे, लेकिन आपको कुछ अनजान लोगों से लेनदेन सोच समझ करना होगा. आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों से पीछे नहीं हटेंगे. परिवार में किसी सदस्य की दी गई सलाह आपके खूब काम आएगी.
कुंभ राशि
आज आपको अपने पुराने इन्वेस्टमेंट से अच्छा लाभ मिलेगा. आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा, क्योंकि सामाजिक क्षेत्रों में आपको किसी अच्छे पद की प्राप्ति होगी और आपकी इन्कम बढ़ेगी. आप सुख सुविधाओं पर भी पूरा ध्यान देंगे. आप अपने पारिवारिक समस्याओं को भी मिल बैठकर दूर करेंगे. सेहत को लेकर भी आपको कोई लापरवाही नहीं करनी है.
मीन राशि
आज आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपको यदि कोई चिंता थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी और आप अपने खर्चों को कंट्रोल करके अपने कुछ कर्जा से भी छुटकारा पाने की कोशिश में लगे रहेंगे. दाम्पत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा. नौकरी में आपको अपने सहयोगियों से कोई बात सोच समझ कर बोलनी होगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा. आप किसी के कहीं से नहीं बातों में ना आएं.
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Group D Vacancy: इस राज्य में 53000 से अधिक पदों पर निकली ग्रुप डी भर्ती, जानिए क्या है एलिजिबलिटी
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)