Guru Purnima: आज गुरु पूर्णिमा के मौके पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाने के लिए घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भारी संख्या में श्रद्धालु सेवेरे से ही घाटों में आना शुरू हो गये थे और उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई.
बता दें कि गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा और वेद पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. यह हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, यह त्योहार हर साल के आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. आज यह पर्व मनाया जा रहा है.
Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा का महत्व
गुरु पूर्णिमा का महत्व गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक है. इस दिन, शिष्य अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के साथ ही उनके ज्ञान और मार्गदर्शन के लिए उनका सम्मान करते हैं. गुरु पूर्णिमा भारत में अपने आध्यात्मिक गुरु के साथ-साथ अकादमिक गुरुओं के सम्मान में उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाने वाला पर्व है.
इसे भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल