हनुमान जन्मोत्सव: प्रयागराज में उमड़ा बजरंगबली के भक्तों का सैलाब, लेटे हनुमान मंदिर में विशेष आयोजन

Hanuman Janmotsav 2025: आज देशभर में हनुमान जन्‍मोत्‍सव मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर प्रयागराज में स्थित लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कहा जाता है कि बजरंगबली के सामने सम्राट अकबर ने भी घुटने टेक दिए थे. वहीं, हनुमान जन्मोत्सव से पूर्व लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन और संगम स्नान के लिए उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ यह साफ साफ बयां करती है. कि श्रद्धा और आस्था आज भी भारतीय जनमानस की जड़ों में गहराई से समाई हुई है.

इसके साथ ही ये भी मान्‍यता है कि संगम स्नान के बाद अगर लेटे हनुमान जी के दर्शन न हों तो स्नान अधूरा माना जाता है, यही वजह है कि पहले त्रिवेणी में स्नान और फिर शयन मुद्रा में विराजमान बजरंगबली के दर्शन की परंपरा है.

इन नामों से भी जाने जाते है महावीर हनुमान

बता दें कि 20 फीट लंबी और दक्षिणाभिमुखी यह अद्वितीय प्रतिमा धरातल से लगभग 6 से 7 फीट नीचे स्थित है. इन्हें संगम नगरी में ‘बड़े हनुमान जी’, ‘किले वाले हनुमान जी’, ‘लेटे हनुमान जी’ और ‘बांध वाले हनुमान जी’ जैसे आदि नामों से जाना जाता है. मान्यता है कि हनुमान जी के इस प्रतिमा के बाएं पैर के नीचे कामदा देवी और दाएं पैर के नीचे अहिरावण दबे हैं. उनके एक हाथ में राम-लक्ष्मण और दूसरे में गदा सुशोभित है.

पौराणिक कथा के अनुसार

बता जाता है कि लंका विजय के बाद जब हनुमान जी लौट रहे थे तो संगम तट पर थकान के कारण माता सीता के कहने पर विश्राम हेतु लेट गए. इसीलिए यहां उनकी शयन मुद्रा में प्रतिमा स्थापित की गई, जो आज असंख्य भक्तों की श्रद्धा का केंद्र है.

मुगल काल में नाकाम रही मंदिर को नष्ट करने की कोशिश

वही, इसके इतिहास की बात करें तो मुगल काल में इस मंदिर को कई बार नष्ट करने का प्रयास किया गया, परंतु हनुमान जी की प्रतिमा को कोई क्षति नहीं पहुंचाई जा सकी.जैसे-जैसे प्रतिमा को हटाने का प्रयास किया गया, वह और अधिक धरती में धंसती चली गई, जिससे यह प्रतिमा आज भी जमीन के भीतर स्थित है.

इसे भी पढें:- Hanuman Janmotsav: हनुमान जयंती के दिन करें ये खास उपाय, सभी कष्‍टों से मिलेगी मुक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *