Lok Sabha Election: इस समय देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव हो रहा है. इस दौरान 19 अप्रैल से 1 जून के बीच कुल सात चरणों में चुनाव का आयोजन किया गया है, जिसमें अब तक चार चरणों की वोटिंग की जा चुकी है. वहीं, पांचवें चरण का मतदान आज यानी 20 मई, सोमवार को किया जा रहा है. ऐसे में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा.
किस राज्य में कितने सीटों पर मतदान
आपको बता दें कि इस चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, ओडिशा की 5, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट शामिल है.
यूपी में सुबह नौ बजे तक 12.89 फीसदी मतदान
अमेठी 13.45 फीसदी
कैसरगंज 13.04 प्रतिशत
कौशांबी 10.49 फीसदी
गोंडा 9.55 प्रतिशत
जालौन 12.80 फीसदी
झांसी 14.26 प्रतिशत
फतेहपुर 14.28 फीसदी
फैजाबाद 14.00 प्रतिशत
बांदा 14.57 फीसदी
बाराबंकी 12.73 प्रतिशत
मोहनलालगंज 13.86 फीसदी
रायबरेली 13.60 प्रतिशत
लखनऊ 10.39 प्रतिशत
हमीरपुर 13.61 फीसदी
Lok Sabha Election: किस राज्य में कौन कौन से सीट पर हो रही वोटिंग
उत्तर प्रदेश:- पांचवे चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है, उसमें मोहनलालगंज (अजा), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (अजा), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (अजा), बाराबंकी (अजा), फैजाबाद, कैसरगंज, गोण्डा में सोमवार को मतदान होगा.
महाराष्ट्र:- धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाने, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण.
बिहार:- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.
ओडिशा:- बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का.
झारखंड:- चतरा, कोडरमा और हजारीबाग.
पश्चिम बंगाल:- बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग.
जम्मू-कश्मीर:- बारामूला.
लद्दाख
इसे भी पढ़े:- Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल