Lucknow: उत्तर प्रदेश में लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज 300 मेगावाट का सोलर प्लांट और रूफटॉप विंड एनर्जी टर्बाइन स्थापित करने के लिए 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जबकि सिफी टेक्नोलॉजीज लखनऊ के चकगजरिया क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब स्थापित करने के लिए 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
दरअसल दावेस में विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन में यूपी ने वैश्विक और राष्ट्रीय कंपनियों के साथ कई महत्वपूर्ण समझौते किए है. इस सम्मेलन में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह, इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रथमेश कुमार और यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला यूपी का नेतृत्व कर रहे हैं.
7000 करोड़ रुपये के निवेश स्थापित होगी योजना
वहीं, सिफी टेक्नोलॉजीज ने 150-200 एकड़ जमीन पर हाईपर स्केलर डाटा सेंटर भी स्थापित करने की संभावना जताई है. ये योजना 7000 करोड़ रुपये के निवेश से नोएडा में स्थापित की जा रही है, जो 75 मेगावाट डाटा सेंटर के बाद दूसरी योजना होगी. इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल (वेदांता की गैर-कार्यकारी निदेशक) के साथ ग्लासवेयर निर्माण व निर्यात और सोलर पावर जनरेशन में सहयोग पर वार्ता की.
दुकानों और स्ट्रीट वेंडर्स को भी मिलेगा लाभ
इंटेल कॉर्पोरेशन की निदेशक ग्रीर मैसल्स के साथ एआई का इस्तेमाल कर रही सरकारी स्कूलों में स्मार्ट शिक्षा, युवाओं को एआई तकनीक में उन्नत करने और सोलर पावर जनरेशन में ब्लॉकचेन पर साझेदारी हुई. रेजरपे के सह-संस्थापक और सीईओ हर्षिल माथुर से स्टार्टअप के लिए भुगतान गेटवे पर बात हुई, जो एमएसएमई, दुकानों और स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ पहुंचाएगी.
डाटा सेंटरों के लिए ऑन-साइट पावर सॉल्यूशंस पर भी हुई बात
इसके अलावा, ब्लूम एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ सी.आर. श्रीधर से मुलाकात में डाटा सेंटरों के लिए ऑन-साइट पावर सॉल्यूशंस पर बात की. मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह और यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला ने यूएई के अर्थव्यवस्था मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मर्री के साथ निजी निवेश, लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए सहयोग के कई अवसरों पर बातचीत की है.
इसे भी पढें:- यूपी स्थापना दिवस की सीएम योगी ने दी बधाई, इन छह हस्तियों को मिलेगा प्रदेश गौरव सम्मान