Pm Kisan Yojana: आज के समय में हमारे देश में कई प्रकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से गरीबों और जरुरतमंद लोगों को भारत सरकार लाभ पहुंचाती है। अगर आप भी इन योजनाओं से जुड़ना चाहते हैं तो बस इसके लिए आपको आवेदन करना होता है।
जैसे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसमें इस बार किसानों को 20वीं किस्त मिलेगी। तो चलिए जानते हैं कि सरकार ये किस्त कब जारी करेगी और किसानों को किस्त के पैसे कब मिलेंगे।
पीएम किसान योजना के तहत कुल 19 किस्त जारी हो चुकी हैं। 24 फरवरी 2025 को केंद्र सरकार ने 19वीं किस्त जारी की थी। इस किस्त का लाभ करोड़ों किसानों को मिला। सरकार ने डीबीटी के माध्यम से पैसे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे।
20वीं किस्त का इंतजार
जितने किसान इस योजना से जुड़े हैं उन सबको 20वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में किसान ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि ये किस्त कब जारी होगी। योजना के दौरान हर किस्त लगभग 4 महीने के अंतराल पर जारी होती है।
आप ऐसे समझिए कि 18वीं किस्त अक्तूबर 2024 में जारी हुई थी और इसके बाद 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हुई यानी दोनों किस्त 4 महीने के अंतराल पर जारी हुई।
इसस जानकार के मुताबिक देंखे तो 20वीं किस्त के चार महीने का समय जून 2025 में पूरे हो रहे हैं। इसलिए माना जा रहा है कि 20वीं किस्त जून में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी सरकार ने 20वीं किस्त जारी होनी की निर्धारित तारीख नही बताई है, पर माना जा रहा है कि जल्द ही ये जानकारी सामने आ सकती है।
इसे भी पढ़ें:- Govt Jobs: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द भरें फॉर्म