Railway Bridge: कानपुर के प्रमुख चौराहों में शामिल जरीब चौकी पर लोगों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. क्योंकि शासन की वित्त व्यय समिति ने जरीब चौकी आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) निर्माण के लिए 320 करोड़ के बजट की स्वीकृति प्रदान कर दी है. ऐसे में इस चौराहें पर लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए लगभग 1750 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा.
बता दें कि पिछले पांच वर्षों से जरीब चौकी पर आरओबी निर्माण की कवायद चल रही थी. स्थानीय स्तर से लेकर शासन तक 35 से ज्यादा बैठकें और दो बार डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनने के बाद आरओबी के लिए बजट को पास किया गया है.
84 इमारतों का किया जाएगा अधिग्रहण
सूत्रों के मुताबिक, जरीब चौकी आरओबी निर्माण के लिए सेतु निगम 84 इमारतों का अधिग्रहण करेगा, जिसके लिए जमीन का मूल्यांकन हो चुका है. वहीं, प्रशासनिक टीम सर्किल रेट के आधार पर मूल्यांकन करके रिपोर्ट मंडलायुक्त को भी भेज चुकी है.
आरओबी के लिए सेतु निगम 3700 वर्गमीटर जमीन का अधिग्रहण करेगा. जरीब चौकी में जीटी रोड के दोनों ओर और कालपी रोड की तरफ चार-चार सौ मीटर पुल की लंबाई होगी. वहीं सीसामऊ थाने की ओर पुल की लंबाई 350 मीटर रखी गई है. इस पुल निर्माण को लेकर रोड के चारों ओर पड़ने वाले 12 मंदिरों को विस्थापित किया जाएगा. वहीं, जीटी रोड में चौराहे के दोनों ओर चार-चार सौ मीटर तक 84 आवास, घर, दुकान, होटलों को चिह्नित किया गया है.
बजट प्रस्ताव पर वित्त समिति ने चलाई कैंची
जानकारी के मुताबिक, जरीब चौकी में आरओबी निर्माण के लिए सेतु निगम ने 475 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की थी. हालांकि इससे पहलें अंडरपास निर्माण के लिए सेतु निगम ने 640 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की थी, लेकिन जूही खलवा पुल में पानी भरने की समस्या को देखते हुए इसे प्रशासन ने खारिज कर आरओबी का निर्णय लिया था.
इसी बीच शनिवार को शासन में हुई वित्त व्यय समिति ने 320 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है. इस दौरान सेतु निगम के महाप्रबंधक ने बताया पहले दूसरे विभागों के द्वारा अनुमानित बजट प्रस्तावित कर उसे सुधारा गया. इसके बाद 320 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.
आरओबी निर्माण के लिए इन स्थानों पर होगा जमीन का अधिग्रहण
क्षेत्र का नाम चिह्नित जमीन
- जरीब चौकी से फजलगंज की ओर 1040 वर्ग मीटर.
- जरीब चौकी से घंटाघर की ओर 136 वर्ग मीटर.
- जरीब चौकी से रामादेवी की ओर 925 वर्ग मीटर.
- जरीब चौकी से गोल चौराहे की ओर 1593 वर्गमीटर.
इसे भी पढें:- पीएम नरेंद्र मोदी ने राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह को दी श्रद्धाजंलि, बोले…