School Closed: राजधानी दिल्ली समेत यूपी के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, हाल ही में हुई बारिश की वजह से ठंड का पारा कुछ और अधिक चढ़ गया है. ऐसे में उत्तर प्रेदेश के सहारनपुर जनपद समेत दो जिलों के 8वीं तक के स्कूलों को 28 दिसंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, बारिश और कड़ाके की ठंड के जिलाधिकारी ने मद्देनजर मेरठ और सहारनपुर में 28 दिसंबर को 8वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. ऐसे में डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक अधिकारी यानी BSA ने नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक के विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा की. जबकि मुजफ्फरनगर में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित हुई है.
इन राज्यों में भी विंटर वेकेशन
इसके अलावा, दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर में पहले ही सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया. वहीं, राजस्थान सरकार की तरफ से भी 25 दिसंबर से स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की गई थी और दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में भी विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है.
हरियाणा में कब से होगी विंटर वेकेशन
बता दें कि हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से घोषणा की गई कि राज्य में 1 जनवरी से सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त स्कूलों में विंटर वेकेशन की शुरूआत हो रही है, जो 15 जनवरी 2025 तक रहेगी. इसके बाद 16 जनवरी 2025 को पुन: स्कूल खुलेंगे.
इसे भी पढें:-निगम बोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी, रक्षा मत्री समेत कई दिग्गज नेता भी होंगे शामिल