महाकुंभ के महाजाम पर ADG रैंक के दो अफसरों पर भड़के सीएम योगी, दिया ये सख्‍त निर्देश

Traffic Jam Mahakumbh: महाकुंभ मेले को शुरू हुए एक महीना पूरा होने वाला है, लेकिन अभी भी श्रद्धालुओं में स्‍नान का खासा उत्‍साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में एक दिन में लाखों लोग कुंभ पहुंच रहे है, जिससे भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान प्रयागराज से सटे यूपी के कई इलाकों में भयंकर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.

इसी बीच प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के कारण यातायात की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति को संभालने के लिए सख्त निर्देश जारी करते हुए खुद कमान संभाल ली है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी सोमवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में एडीजी रैंक के दो बड़े पुलिस अफसरों से काफी नाराज दिखे.

एडीजी ट्रैफिक और एडीजी प्रयागराज से नाराज दिखे सीएम योगी

दरअसल, सीएम योगी ने एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर से कहा कि आपके ऊपर इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी है. आप कैसे अपनी ज़िम्मेदारियों से बच सकते हैं. सबको अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी और दूसरों पर अपनी ज़िम्मेदारी नहीं डालनी होगी. इसके अलावा, एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण से भी सीएम काफी नाराज़ दिखे. उन्‍होंने कहा कि जब इतना जाम लग रहा था तो आप और आपकी टीम क्या कर रही थी. आपका काम तो सस्पेंशन वाला है.

‘सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है’, बोले सीएम योगी

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि सभी क़ो पता है की छुट्टी वाले दिन भीड़ बढ़ती है तो शनिवार और रविवार क़ो आपने क्या व्यवस्था की. मुख्य स्नान के दिन आला अधिकारी मौके पर नहीं होते हैं. ऐसे में तो सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है. 

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

दरअसल, प्रयागराज से सटे यूपी के कई जिलों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रमुख मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है. इस दौरान सड़को पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे है. ऐसे में सीएम योगी ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण के कड़े उपाय लागू करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने किया ये आग्र‍ह

इसके अलावा, उन्‍होंने महाकुंभ के महत्वपूर्ण दिन माघ पूर्णिमा के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी, जिस दिन और भी अधिक भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. फिल्‍हाल, अधिकारी यातायात प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए डायवर्जन लागू करके, सार्वजनिक परिवहन विकल्पों को बढ़ाकर और सुचारू विनियमन के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करके काम कर रहे हैं. इसी बीच सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्थाओं में सहयोग करने का आग्रह किया है.

इसे भी पढें:-क्‍या दिल्‍ली को एक बार फिर मिलेगी महिला मुख्‍यमंत्री? भाजपा के इन उम्‍मीदवारों के नामों पर लगाई जा रही अटकलें





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *