UP By-Election: यूपी में उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच दिन तक एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करके माहौल बनाया. ऐसे में अब कल यानी 20 नवबंर को प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. हालांकि जब प्रदेश में मतदान किया जाएगा उस वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. जहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे
हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन का आधिकारिक कार्यक्रम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने के साथ हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में भी माथा टेकेंगे. इसके बाद वो अयोध्या के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे.
आज पोलिंग बुथ के लिए रवाना होंगी
बता दें कि यूपी में उपचुनाव की तो गहमागहमी तो है ही, साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भी सरगर्मी बनी हुई है. 20 नवबंर को होने वाले इस राज्यो मतदान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 दिन में 37 जनसभाएं व दो रोड शो किए. वहीं, आज यानी मंगलवार को अकबरपुर हवाईपट्टी से 425 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी.
इसे भी पढें:-