UP में 11 बजे तक 20.51% हुआ मतदान, मुरादाबाद के इस सीट पर सबसे अधिक, तो गाजियाबाद में सबसे कम हुई वोटिंग

UP By-Election: यूपी में नौ विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस पर कुल 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में है, जिनका भाग्‍य 3435974 मतदाता बदलने वाले है. बता दें कि इन सीटों पर सुबह सात बजें से ही वोटिंग जारी हैं, जो शाम पांच बजें तक चलेगा. इस दौरान अब तक यानी सुबह के ग्‍यारह बजें तक सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं. वहीं, बात करें यूपी की, तो सुबह 11 बजे तक 20.51 प्रतिशत मतदान हो चुका हैं.

यूपी की नौ सीटों पर 11 बजे तक मतदान

मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 26.18 फीसदी मतदान
मिर्जापुर की मझवां सीट पर 20.41 फीसदी मतदान
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर 19.18 फीसदी मतदान
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 17.68 फीसदी मतदान
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 28.54 फीसदी मतदान
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर 20.71 फीसदी मतदान
अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर 24.28 फीसदी मतदान
गाजियाबाद सीट पर 12.87 फीसदी मतदान
कानपुर की सीसामऊ सीट पर 15.91 फीसदी मतदान

इस बूथों पर भड़की हिंसा

दरअसल, मुजफ्फरनगर के ककरौली में मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर वोट डालने जाने से रोकने का आरोप लगाया. जिसके विरोध में वहां जाम लगाने की कोशिश की गई साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया गया. वहीं, प्रयागराज की फूलपुर के नैका महीन पोलिंग बूथ पर सुबह 9:30 बजे सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. ऐसे में सुबह के नौ बजें तक वहां केवल 8.83 % ही मतदान हुआ है.

इसे भी पढें:- Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें कहां महंगा और कहां सस्ता


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *