Election 2024: महाराष्‍ट्र और झारखंड में 11 बजे तक कितने फीसदी हुआ मतदान? एक पोलिंग अफसर पर गिरी गाज

Maharashtra and Jharkhand Election 2024: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए प्रदेश की सभी 288 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट (नांदेड़) पर हो रहे उपचुनाव के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है. वहीं, झारखंड में विधानसभा के लिए दूसरे और आखिरी चरण के लिए 12 जिलों की 38 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. ऐसे में सुबह 11 बजे तक 31.37 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है.

किस सीट पर हुई कितनी वोटिंग

बता दें कि इस दौरान सबसे ज्यादा संथाल परगना की महेशपुर सीट पर 38.35 फीसदी मतदाताओं ने वोट पडें हैं. 11 बजे तक सर्वाधिक मतदान वाली सीटों में रांची जिले की सिल्ली (37.60), देवघर जिले की सारठ (36.86) और लिट्टीपाड़ा (34.71) शामिल हैं. वहीं, धनबाद शहरी सीट पर सबसे कम मतदान है, जहां 11 बजे तक मात्र 21.65 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं.

पोलिंग ऑफिसर पर लगा ये आरोप

इसी बीच देवघर जिले की मधुपुर विधानसभा सीट के बूथ नंबर 111 पर मतदान ड्यूटी पर तैनात एक पोलिंग ऑफिसर को पार्टी विशेष के पक्ष में लोगों से मतदान कराने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद उसे वहां से हटा दिया गया है. दरअसल, गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि मतदान पदाधिकारी को झामुमो के पक्ष में मतदान कराने के कारण गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि इस चुनाव के दौरान सभी पर निगरानी रखने के लिए और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है.

इसे भी पढें:-UP में 11 बजे तक 20.51% हुआ मतदान, मुरादाबाद के इस सीट पर सबसे अधिक, तो गाजियाबाद में सबसे कम हुई वोटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *