UP By-Election: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने मतदाताओं की जांच करने और उन्हें मतदान करने से रोकने के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया. बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में तीन और कानपुर में और मुजफ्फरनगर दो-दो पुलिसवाले सस्पेंड किए गए हैं.
हालांकि कानपुर में दो पुलिस कर्मी निलंबित किए गए, जिसपर भाजपा प्रत्याशी ने भी नाराजगी जताई थी. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा एक्स पर एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी मतदाता की पर्ची फाड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.मामले को संज्ञान में लेते हुए उपनिरीक्षक को निलंबित किया गया है. हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक किसी अधिकारी को कोई बयान सामने नहीं आया है.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी जारी किए थे निर्देश
हालांकि इससे पहले, यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने उपचुनाव से संबंधित सभी पुलिस आयुक्तों व अधीक्षकों और जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीएम) को जरूरी निर्देश जारी कर दिए थे, जिसके बाद आयोग की ओर से अधिकारियों को जारी एक पत्र में कहा गया था कि समाजवादी पार्टी ने मतदाताओं की पहचान पुलिस बल द्वारा न किए जाने के संबंध में अनुरोध किया है.
चुनाव आयोग ने दिए थें निर्देश
बता दें कि मतदान के दिन मतदाताओं की पहचान पीठासीन अधिकारी और उनकी टीम ही करती है. मतदाताओं की पहचान पुलिस बल नहीं करता है. पुलिस बल का मुख्य उद्देश्य मतदान के दौरान शांति-व्यवस्था स्थापित किया जाना है और आयोग ने भी इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिया था, जिससे बूथ पर किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न न हो.
इसे भी पढें:- Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में 11 बजे तक कितने फीसदी हुआ मतदान? एक पोलिंग अफसर पर गिरी गाज