UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम राजधानी लखनऊ स्थित एनेक्सी भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में भाजपा पदाधिकारियों, पार्षदों, पूर्व पार्षदों और वार्ड चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम ने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता है, ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्षदों को पूरी मजबूती के साथ घर-घर पहुंचकर मतदाताओं की सहायता करनी होगी.
कार्यकर्ताओं को टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश
उन्होंने इसके लिए हर बूथ के अध्यक्ष, बीएलए, बूथ समिति के पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की दस सदस्यीय टीम बनाकर काम करने के लिए निर्देशित किया. सबका गणना प्रपत्र जमा हो जाए, इसके लिए 5 से 10 दिसंबर तक हरेक बूथ पर विशेष कैम्प लगाए जाएं. किसी भी दशा में पात्र मतदाता का नाम इस प्रक्रिया में छूटना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि एसआईआर के काम में महिला मतदाताओं की सहायता के लिए भाजपा की महिला कार्यकताओं की टोली बनाई जाए. यह टोली भी घर-घर सम्पर्क करें और गणना प्रपत्र भरवाए.
‘शुद्ध मतदाता सूची बनाने में योगदान करना होगा सुनिश्चित’
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने एसआईआर फॉर्म भर दिया है, उसको डिजिटल कराने के काम में भी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपना योगदान दें. जो लोग छूट रहे हहों, उनके फार्मो को भी भरवाकर डिजिटल कराया जाए. सीएम योगी ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान कार्यकर्ता यह भी सुनिश्चित करें कि फर्जी मतदाताओं का नाम कट जाए. मृतक मतदाताओं के नाम भी न रहें. एसआईआर के पूर्णतः शुद्ध मतदाता सूची बनाने में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा.
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, भाजपा के महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजीताशु सिंह, एसआईआर अभियान के शहर संयोजक अच्युतानंद शाही, इंद्रमणि उपाध्याय, रमेश प्रताप गुप्ता, शशिकांत सिंह सहित पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण, पार्षद चुनाव लड़ चुके प्रतयाशी, भाजपा महानगर के पदाधिकारी, महानगर के सभी दस मंडलों के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ बड़ी पहल, सीएम रेखा गुप्ता ने रोकथाम के लिए समिति का किया गठन