Up news: कोहरे के कारण बिजिबिलिटी बेहद कम होने और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ने के बाद नोएडा प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. कोहरे में सुरक्षित यात्रा से संबंधित एडवाइजरी में वाहन चालकों से म्यूजिक सिस्टम बंद रखने, धीमी गति से गाड़ी चलाने और पूरी सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है. सावधानी बरतने की सलाह
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO) उदित नारायण पांडेय ने कहा कि सर्दियों के महीनों में कोहरा सड़कों पर एक गंभीर खतरा बन गया है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि चालक कुछ सरल लेकिन आवश्यक सावधानियों का पालन करें, तो काफी हद तक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.’’
- धीमी गति से ड्राइव करें: कोहरे में दृश्यता कम होने से रिएक्शन टाइम बढ़ जाता है, इसलिए स्पीड कम रखें और अचानक ब्रेक लगाने से बचें.
- म्यूजिक सिस्टम या रेडियो बंद रखें: इससे आप आने वाले वाहनों की आवाज सुन सकेंगे और खतरे को पहले भांप सकेंगे.
- लो बीम हेडलाइट्स का यूज करें: दिन के समय भी लो बीम चालू रखें, क्योंकि हाई बीम कोहरे से रिफ्लेक्ट होकर दृश्यता और खराब कर देती है.
- हेजर्ड लाइट्स जलाएं: पीछे से आने वाले वाहनों को अलर्ट करने के लिए हेजर्ड लाइट्स का इस्तेमाल करें.
- सुरक्षित दूरी बनाए रखें: आगे वाले वाहन से पर्याप्त दूरी रखें. धीरे होने पर ब्रेक हल्के से दबाएं ताकि स्लिप न हो.
- एयर कंडीशनर बंद रखें: एसी से बचें; इसके बजाय हल्का हीटर चालू करें और एयरफ्लो विंडशील्ड की ओर करें. अगर डिफॉगर उपलब्ध हो तो उसे कम हीट पर इस्तेमाल करें. नमी बाहर निकालने के लिए खिड़कियां थोड़ी खुली रखें.
- खिड़कियां हाथ से न पोंछें: अगर खिड़कियां धुंधली हों तो सूखे कॉटन या माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें, हाथ से पोंछने से दाग पड़ सकते हैं.
- ओवरटेकिंग से बचें: कोहरे में ओवरटेक न करें और टूटे या खड़े वाहनों के आसपास अतिरिक्त सतर्क रहें.
- दृश्य भ्रम से सावधान: कोहरे से दृश्य भ्रम हो सकता है; दो-लेन सड़कों पर बाईं ओर ड्राइव करें और मध्य से बचें. चार-लेन या डिवाइडर वाली सड़कों पर डिवाइडर के करीब रहें.
- रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं: कमर्शियल वाहनों पर सामने सफेद और पीछे लाल रिफ्लेक्टिव टेप लगाना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें:-अंबेडकरनगर में डीसीएम–ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर, तीन की मौत, छह घायल