UP News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले की पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान लगातार जारी है. पुलिस ने दुधारा क्षेत्र में आज पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार चल रहे एक और गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी तस्कर को दाहिने पैर में गोली लगी. पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा, कारतूस और एक मिस कारतूस बरामद किया है. आरोपी तस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोकशी की सटीक सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
दुधारा थाना क्षेत्र के रक्शाकला गांव के पास जंगली बाग में सुनसान स्थान पर गोकशी की सटीक सूचना पर स्थानीय पुलिस ने एसओजी व धनघटा पुलिस के साथ बाग को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस टीम को देखकर वहां मौजूद 5 आरोपी भागने लगे. उन्हें रोकने के लिए कहा गया तो वे पुलिस टीम पर फायर करने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्करों के पैर गोली लगने से वह गिर गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया.
पुलिस ने दुधारा थाने में गोवध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. गिरफ्तार तस्कर अलाउद्दीन उर्फ कोईल के खिलाफ पूर्व में भी दुधारा थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज हुई है. उसके अन्य अपराध के संबंध में जानकारी की जा रही है.
एक दिन पहले दो और गौ तस्कर गिरफ्तार
एक दिन पहले दुधारा पुलिस ने रक्साकला बाग से मुठभेड़ के दौरान दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया था, जबकि तीन फरार हो गए थे. आज उसी मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान गौ तस्करों के खिलाफ लगातार जारी है और आने वाले दिनों में अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-देशभर में कड़ाके की ठंड औऱ शीतलहर जारी, यूपी में कोहरे से जनजीवन प्रभावित