UP News: बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र के गांव कुड़ा नरसिंहपुर स्थित मेंथा फैक्ट्री के केबिन में मंगलवार सुबह तीन लोग मृत मिलने से सनसनी फैल गई. तीनों सुरक्षाकर्मी थे. एक मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही उझानी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटनास्थल पर छानबीन कर रही है. यह वही फैक्टरी है, जिसमें कुछ महीने पहले भीषण आग लगी थी.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में फैक्ट्री पहुंच गए. जोगेंद्र यादव के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना है कि तीनों की मौत सामान्य नहीं हो सकती. पुलिस के मुताबिक तीनों शवों पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. केबिन के अंदर हीटर लगा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि बंद केबिन में हीटर जलने के कारण दम घुटने से तीनों की मौत हुई होगी.
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
सूचना मिलते ही उझानी थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने केबिन और फैक्टरी परिसर का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब है कि यही मेंथा फैक्टरी कुछ महीने पहले भीषण आग की चपेट में आ चुकी है. यह फैक्टरी बैंक ऑफ बड़ौदा में बंधक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.
इसे भी पढ़ें:-यमुना एक्सप्रेसवे पर बनेगा फिनटेक हब, खुलेगा रोज़गार का द्वार