UP News: उत्तर प्रदेश के दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली. संदिग्ध वस्तु की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर अचानक बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. रेलवे सुरक्षा बल (RPF), जीआरपी और सिविल पुलिस की कई टीमों को मौके पर बुलाया गया. इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड भी जांच में जुट गए. ट्रेन के सभी कोचों की सघन तलाशी ली गई और यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया.
संदिग्ध वस्तु की जांच में जुटी पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रेलवे कंट्रोल रूम को एक अज्ञात युवक ने फोन कर ट्रेन में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना दी थी. जिसके बाद शनिवार रात 10:00 जब तेजस एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर पहुंचते ही ट्रेन को खाली कराया गया. राजधानी एक्सप्रेस के सभी 16 कोच की बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड ने सघन तलाशी की. ट्रेन की जांच में संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली. कॉल जिस नंबर से आई है, वह दिल्ली का बताया जा रहा है. फिलहाल उस नंबर की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सूचना सही थी या किसी ने अफवाह फैलाई है.
स्टेशन पर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना की गंभीरता को देखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. बम डिस्पोजल टीम, सिविल पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे अधिकारी संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं. ट्रेन को लगभग डेढ़ घंटे से रोका गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है.
रेल यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि- पुलिस
करीब तीन घंटे चली जांच के बाद राहत की खबर आई. सुरक्षा एजेंसियों को ट्रेन में न तो कोई विस्फोटक पदार्थ मिला और न ही कोई संदिग्ध वस्तु. इसके बाद अधिकारियों ने बम सूचना को फर्जी बताया, लेकिन जांच पूरी होने तक सतर्कता बनी रही. लंबी जांच के बाद आखिरकार रात करीब 1 बजकर 15 मिनट पर तेजस राजधानी एक्सप्रेस को नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया. यात्रियों ने राहत की सांस ली.
इसे भी पढ़ें:-2 लाख परिवारों को आज पक्के मकान का सपना होगा साकार, CM योगी खाते में भेजेंगे 1-1 लाख रुपये