UP News: उत्तर प्रदेश के दो लाख परिवारों को आज पक्के मकान का सपना साकार करने की दिशा में योगी सरकार एक और अहम कदम उठाने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (गोमती नगर) से प्रदेश के 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) की पहली किस्त के रूप में 1-1 लाख रुपये ट्रांसफर करेंगे. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी.
पीएम आवास योजना शहरी BLC की पात्रता
- EWS श्रेणी में आने वाले परिवार ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
- पिछले 20 साल में आवास योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए
- पीएम आवास योजना ग्रामीण या शहरी में से एक ही चुन सकते हैं
- शहरों मे रहने वाले वे परिवार ही आवेदन कर सकते हैं जिनके पास पक्का घर नहीं है
- इस योजना का लाभ पहली बार घर बनवा रहे लोगों को ही मिलेगा
इन लोगों के खाते में पहले आएगा पैसा
पीएम आवास योजना शहरी में विधवाओं, सिंगल महिलाओं, दिव्यांगजनों, सीनियर सिटिजन, SC/ST, अल्पसंख्यकों और अन्य कमजोर व वंचित वर्ग के आवेदकों को वरीयता दी जाएगी. इसके अलावा अगर कोई पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों पर भी फोकस रहेगा.
घर के निर्माण की शर्तें
घर का आकार 30 से 45 वर्ग मीटर होना चाहिए. इसमें कम से कम 2 कमरे, किचन, टॉयलेट और वॉशरूम अनिवार्य है. निर्माण 12 से 18 महीने में पूरा करना होता है.
DBT के जरिए सीधे खाते में आएगा पैसा
यह धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. लाभार्थी आधारित निर्माण (BLC) श्रेणी के तहत अपनी जमीन पर घर बनाने वाले लोगों को कुल 2.5 लाख रुपये की मदद दी जाती है, जिसमें से राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली किस्त आज जारी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपके खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे या नहीं, इसका पता आप Beneficiary List चेक करके भी लगा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा.
इसे भी पढ़ें:-सांसद मनोज तिवारी के घर हुई लाखों की चोरी, आरोपी गिरफ्तार