UP: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. ऐसे में सभी पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोक दी है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के अबकी बार चार सौ पार का लक्ष्य को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. ऐसे में गाजीपुर की सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी बहुत ही संवेदनशील है.
पारसनाथ राय के समर्थन में आ रहे पीएम
मीडिया के द्वारा बताया गया कि गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 25 मई को जिले मे आगमन हो रहा है. इस दौरान वह जिले में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की जनसभा को लेकर बीजेपी नेता और कार्यकर्त्ता सभी तैयारियों मे जुट गये है
UP: पीएम मोदी का पांचवी बार गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री 25 मई को अपराह्न 1:00 बजे जिले के लोगों को सम्बोधित करेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी जनपद पहले भी आ चुके है. 25 मई को उनका गाजीपुर में पांचवीं बार आगमन होगा. इससे पहले वह लोकसभा आम चुनाव 2014 मे रौजा स्थित गौशाला मे विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास को लेकर, 2016 व 2019 आम लोकसभा चुनाव तथा विधान सभा चुनाव के दौरान तथा 2022 मे प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र (आरटीआई) मैदान में जन सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. वहीं, पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिले में सभा स्थल का चयन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े:- दोपहर एक बजे तक देश में 36.73% हुई वोटिंग, सचिन तेंदुलकर, सुनील शेट्टी ने किया मतदान