UP: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की समस्याओं की अनदेखी पर अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि सरकारी विभागों में रिश्वत, अवैध वसूली व आमजन के साथ बर्ताव ठीक न करने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाए. इस प्रकार के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी.
अभियंताओं को दिए निर्देश
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी दो दिनी काशी दौरे के पहले दिन सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं और अभियंताओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चला कर मानक अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं.
अपराध की सूचना मिलते ही कार्रवाई हो
इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करें. पेशेवर एवं आदतन किस्म के अपराधियों पर कठोर कार्रवाई हो. साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें. बीट, चौकी, थानावार गुंडों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
काशी को विकास का मॉडल बनाने के दिए निर्देश
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी काशी को विकास का मॉडल बनाएं. सीएम योगी ने केंद्रीय कारागार में बनाए गए आवास व बैरक और कज्जाकपुरा में निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने श्रीराम लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी हिंदू अस्पताल में डायलिसिस विभाग का उद्घाटन भी किया.
इसे भी पढें:-Raksha Bandhan 2023: राखी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, भाई को न बांधे ऐसी राखी