Raksha Bandhan 2024: राखी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, भाई को न बांधे ऐसी राखी

Raksha Bandhan 2024:  हर साल सावन माह की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इसलिए इसे राखी पूर्णिमा भी कहते है. इस साल सावन माह की पूर्णिमा 19 अगस्त को है. रक्षाबंधन वाले दिन बहनें भाईयों की कलाई पर प्यार का धागा बांधती हैं. हिंदू धर्म में प्राचीन समय से ही यह पर्व मनाया जा रहा है. इस पर्व का बेहद खास महत्‍व होता है.

पहले के समय में मजबूत रेशमी धागे से राखी बनती थी, लेकिन आज के समय में रंग-बिरंगी और अलग-अलग डिजाइन की राखियां मिलने लगी हैं. अब तो बाजार में कुछ राखियां ऐसी भी राखियां आने लगी हैं जो देखने में काफी अच्छी लगती हैं, लेकिन ज्योतिष शास्‍त्र के मुताबिक इन्हें भाई की कलाई पर बांधना शुभ नहीं होता है. इसलिए राखी बांधते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं राखी खरीदते और बांधते समय किन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

भूलकर भी न खरीदें ऐसी राखी

आजकल मार्केट में छोटे बच्चों के लिए अलग-अलग कार्टून वाली राखियां मिलने लगी हैं जो देखने में तो काफी आर्कषण लगती हैं, लेकिन ऐसी राखी पर कुछ अशुभ चिन्ह बने होते हैं. ऐसी राखियां भाई के जीवन में नकारात्मकता लाती हैं. ऐसे में भाई के लिए राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उस पर किसी तरह का कोई अशुभ चिह्न न बना हो.

 इस रंग की राखी न बांधे

सनातन धर्म में काले रंग को बेहद अशुभ माना जाता है. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए जिस राखी में काला धागा या किसी भी प्रकार से काले रंग का इस्तेमाल किया गया हो, उसे न तो खरीदें और न ही भाई की कलाई पर बांधें.

देवी-देवता की तस्वीर वाली राखी

मार्केट में देवी-देवताओं वाली राखियां भी मिलती है. बहुत सी बहनें देवी-देवताओं की तस्वीर वाली राखी को शुभ समझ कर खरीद लेती हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस तरह की राखियां आपके भाई की कलाई पर लंबे समय तक बंधी रहती हैं, जिसकी वजह से ये अपवित्र भी हो जाती हैं. कभी-कभी ये टूट कर इधर-उधर गिर जाती हैं. ऐसे में भगवान का अपमान होता है, इसलिए देवी-देवताओं की तस्वीर वाली राखी भाई की कलाई पर न बांधें.

खंडित राखी बांधने से बचें

कई बार जल्दबाजी के में बहने खंडित राखी खरीद कर घर ले आती हैं और भाई की कलाई पर बांध भी देती हैं. जबकि ऐसी राखी नहीं बांधनी चाहिए. यदि ऐसी राखी आपके पास आ जाए तो इसे भाई की कलाई पर न बांधें, क्योंकि खंडित चीजें शुभ काम के लिए सही नहीं मानी जाती हैं. राखी खरीदते या बांधते समय इन बातों का विशेष ध्‍यान दें.

इसे भी पढें:- Bhadra Kaal: क्‍या होता है भद्रा काल? क्यों इसे माना जाता है अशुभ, जानें वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *