UP Weather: उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर अभी भी देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर बारिश और आंधी चलने की वजह से अचानक मौसम बदल गया है. प्रदेश के तापमान में गिरावट आई हैं और ठंडक बढ़ गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार 1 नवंबर को प्रदेश के ज्यादा इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा जबकि पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा जबकि पूर्वी संभाग में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है.
यूपी के इन जिलों में आज होगी बारिश
आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 1 नवम्बर को पूर्वी यूपी के वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, प्रयागराज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया में थोड़े बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इए दौरान बारिश के छींटे भी पड़ सकते हैं और कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज सुबह के समय हल्का कोहरा भी नजर आ सकता है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
2 और 3 नवंबर को प्रदेश में दोनों संभागों में मौसम शुष्क रहेगा. 4 नवंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम में मामूली सा बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने के अनुमान जताया गया है. जबकि पूर्वांचल में मौसम शुष्क ही रहेगा. 6 नवंबर तक प्रदेश के दोनों संभागों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
बीते दिनों हुई बारिश की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अब एक बार फिर से गर्मी का दौर बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में अचानक 4-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी आएगी, इसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा, जबकि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
इसे भी पढ़ें:-अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा शुरू, जय श्रीराम के नारों से गूंजी रामनगरी