UP: चित्रकूट में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर, जांच के बाद पर्यावरण मंत्रालय ने दी हरी झंडी  

Uttar Pradesh: उत्‍तर प्रदेश को देश का सबसे बड़े डिफेंस उत्पाद निर्माण हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है. लंबी जांच के बाद पर्यावरण मंत्रालय ने चित्रकूट में डिफेंस कॉरिडोर बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है. कर्वी में खुटरिया गांव की जमीन पर करीब 60 हेक्टेयर में डिफेंस कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा, जिसमें ड्रोन से लेकर हेलीकॉप्टर तक और गोला बारूद से लेकर तोप तक का निर्माण होगा.   

पर्यावरण को नहीं होगा नुकसान

बता दें कि डिफेंस इंडस्ट्री जिस क्षेत्र में लग रही है, वहां पर्यावरण संबंधी नुकसान न के बराबर होगा, क्योंकि आसपास संरक्षित वन नहीं हैं. बुंदेलखंड के इस इलाके में डिफेंस कॉरिडोर की अनुमति से कम से कम 5000 करोड़ की इंडस्ट्री और एक लाख लोगों को सीधा रोजगार मिलने वाला है.

कोई वन्‍यजीव अभयारण्‍य नहीं

खास बात ये है कि इस क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में कोई वन्यजीव अभयारण्य नहीं है. कोई प्रदूषित क्षेत्र भी नहीं है. इस नोड में सभी तरह के कैलिबर वाले हथियार बनाए जाएंगे. डिफेंस नोड का 33 प्रतिशम इलाका ग्रीन बेल्ट होगा. पूरा क्षेत्र धूल और धुएं से मुक्त रहेगा. इसके साथ ही डिफेंस कॉरिडोर वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, ऊर्जा संरक्षण, शोर नियंत्रण, वायु और जल प्रदूषण नियंत्रण के हाईटेक संसाधनों से लैस होगा.  

ये भी पढ़ें :- Weather: नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, यूपी समेत इन राज्यो में बारिश के आसार   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *