10वीं-12वीं टॉपर्स को टैब-लैपटॉप देकर किया सम्मानित, मेधावियों के उज्‍जवल भविष्‍य को लेकर बोले- सीएम धामी

Medhavi Chhatra Samman : आज देहरादून में मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शीर्ष 10 स्थानों पर रहे छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सम्मानित किया। सीएम धामी ने 10वीं और 12वीं पास छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और टैब देकर चेहरे पर मुस्‍कान लाए। छात्र-छात्राओं के भी खुशी से चेहरे खिल गए।  

सीएम धामी ने संबोधित करते हुए कहा

समारोह में संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि संकल्प में अगर विकल्प आ गया तो मतलब हम अपने रास्ते से भटक गए हैं। शिक्षक-शिक्षि‍काओं ने यह मुकाम बहुत ही मेहनत से हासिल किया। यह अभी एक शुरूआत है। जीवन में अब आपका लक्ष्य और बड़ा हो गया है आगे बहुत-सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। आप सबने उत्तराखंड का मान सम्मान बढ़ाया है।

परिश्रम को व्यर्थ नहीं जाने देगी सरकार

उन्‍होंने कहा कि परीक्षाओं में जो धांधली हो रही थी, सरकार ने उस पर रोक लगाई है। आज के समय में मैं आज जब परीक्षार्थियों के परिजनों ने मिलता हूं, तो उनके चेहरे पर संतोष देखता हूं और यह देखकर मुझे भी बहुत खुशी मिलती है। परिवार अपनी तमाम आवश्यकताओं में कटौती करके बच्चों को पढ़ा रहे हैं। ऐसे में सरकार उनके परिश्रम को व्यर्थ नहीं जाने देगी। 

छात्र-छात्राओं के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की

आज हमारे बच्चे देश की सेवा के प्रति सेना में जाने के लिए आगे आ रहे हैं। उत्तराखंड सैन्य भूमि रहा है। ऐसे में हमारी सेना ने लोहा मजबूत किया है। इसके साथ ही बच्चों को इससे सीख मिलती है। उन्‍होंने बुत ही गर्व से कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी अपने मेहनत के दम पर सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे। मैं छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। 

मेधावियों ने जीवन का लक्ष्‍य किया निर्धारित

जानकारी के मुताबिक, प्रतिवर्ष मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित करता है। हम आपको बता दें कि इसमें मेधा का सम्मान होता है,  ताकि राज्य और जिले का नाम रोशन करने वाले मेधावी जीवन में सफलता का परचम लहराएं। इस दौरान सम्मान पाकर उनके हौंसले बुलंद रहें और मेधावियों ने जीवन का जो लक्ष्य निर्धारित किया है और जीवन में सफलता को हासिल करने के लिए एकाग्रता के साथ आगे बढ़ें। 

इसे भी पढ़ें :- Uttarakhand Weather: बारिश ने बरपाया कहर, टिहरी में मूसलाधार बारिश से मची तबाही, बस्ती में घुसा पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *