Uttarakhand: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. परिणाम में निर्दलीयों का बोलबाला रहा है. राज्य में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के लिए वोट डाले गए और जिला पंचायत सदस्यों के 358 पदों पर चुनाव हुआ. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2974 पदों पर चुनाव हुआ. ग्राम प्रधान के 7499 पदों पर चुनाव हुआ. लगभग लगभग 47 लाख मतदाताओं ने इस पूरे चुनाव में वोट डाला.
भाजपा उम्मीदवारों की जीत
जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग जिलों में जिला पंचायतों की कुल 358 सीटों में से 200 से ज्यादा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा कांग्रेस समर्थित 83 उम्मीदवारों को भी मतदाताओं ने समर्थन प्रदान किया है. इतना ही जिन निर्दलीय प्रत्याशियों को इस चुनाव में सफलता मिली है, उनका झुकाव भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ है. इनमें से कई प्रत्याशियों ने सार्वजनिक रूप से भाजपा को समर्थन देने की घोषणा भी कर दी है.
क्या बोले भाजपा के मीडिया प्रभारी
कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी की पत्नी और निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी भी चुनाव में हार गयीं. भंडारी चमोली जिले के रानों वार्ड से मैदान में थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पंचायत चुनावों में राजनीतिक दल सीधे तौर पर हिस्सा नहीं लेते. उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े होते हैं और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित चुनाव चिह्नों पर चुनाव लड़ते हैं. राजनीतिक दल हालांकि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपना समर्थन देते हैं. भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उनकी पार्टी परिवारवाद में विश्वास नहीं रखती और इनमें से किसी प्रत्याशी को पार्टी ने अपना समर्थन नहीं दिया था.
जिला पंचायत सदस्यों के जिलावार परिणाम
रुद्रप्रयाग 18 सीट
भाजपा समर्थित – 05
कांग्रेस समर्थित – 04
निर्दलीय – 09
चमोली 26 सीट
भाजपा समर्थित -04
कांग्रेस समर्थित -05
निर्दलीय -17
टिहरी 45 सीट
भाजपा समर्थित -13
कांग्रेस समर्थित -14
निर्दलीय -18
पौड़ी 38 सीट
भाजपा समर्थित -17
कांग्रेस समर्थित -16
निर्दलीय -05
उत्तरकाशी 28 सीट
भाजपा समर्थित -07
कांग्रेस समर्थित -00
निर्दलीय -21
देहरादून 30 सीट
भाजपा समर्थित -07
कांग्रेस समर्थित -13
निर्दलीय -10
ऊधमसिंह नगर 35 सीट
भाजपा समर्थित-12
कांग्रेस समर्थित-12
निर्दलीय-11
नैनीताल 27 सीट
भाजपा समर्थित-08
कांग्रेस समर्थित-02
निर्दलीय-17
अल्मोड़ा 45 सीट
भाजपा समर्थित-14
कांग्रेस समर्थित-13
निर्दलीय-18
पिथौरागढ़ 32 सीट
भाजपा समर्थित-15
कांग्रेस समर्थित-03
निर्दलीय-14
चंपावत 15 सीट
भाजपा समर्थित-10
कांग्रेस समर्थित-00
निर्दलीय-05
बागेश्वर 19 सीट
भाजपा समर्थित-09
कांग्रेस समर्थित-06
निर्दलीय-04
किन कारणों से भाजपा को मिली जीत ?
उत्तराखंड में एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सीएम धामी की पहल.
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति और प्रभावी कार्यवाही.
पर्वतीय क्षेत्रों में होमस्टे स्कीम और स्वरोजगार का विस्तार.
महिलाओं के लिए सुरक्षा, सशक्तिकरण और स्वावलंबन योजनाएं.
चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु और सुरक्षित यात्रा प्रबंधन.
इसे भी पढ़ें:-काशी दौरे के लिए बाबतपुर पहुंचे पीएम मोदी, 2183 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास