Namami Gange Projec acccident: उत्तराखंड के चमोली हादसे में लगातार मौतों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। बता दें कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करेंट के चपेट में आने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें छह पुलिसकर्मी भी शामिल है। वहीं इन आकड़ो के अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है
ऐसे हुआ हादसा
आपको बता दें कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट काम चल रहा था इस दौरान रात में यहां रहने वाले केयर टेकर का सुबह फोन नहीं लग रहा था। जिसके बाद परिजनों ने साइट पर आकर खोजबीन की। जिसके बाद पता चला कि केयर टेकर की करंट लगने से मौत हो गई है। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों के साथ कई ग्रामीण भी साइट पर पहुंच गए। जब वह यहां पहुंचे तो पुलिस मामले की जांच कर रही थी। तभी साइट पर दोबारा से करंट फैल गया। जिससे दर्जनों लोग करंट की चपेट में आ गए और यह हादसा हो गया। वहीं इस हादसे पर प्रशासन ने अभी तक चुप्पी साध रखी है।