PM Modi करेंगे विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक जनकताल का शिलान्यास, पर्यटन के खुलेंगे नए आयाम

World Second Highest Trek: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुखबा और हर्षिल दौरे के दौरान जादूंग घाटी में विश्व के दूसरे ऊंचे ट्रेक जनकताल और नीलापानी घाटी में मुलिंगना पास का शिलान्यास करेंगे. इन दोनों ट्रैकों के शुरू होने से 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद बंद इस घाटी में पर्यटन के नए आयाम खुलेंगे. बता दें कि इसे लद्दाख की तर्ज पर विकसीत किया जाएगा.

लद्दाख की तर्ज पर होगा विकसित

पीएम मोदी ने मुखबा, हर्षिल घाटी में प्रस्तावित दौरे में जिले के पर्यटन को एक नया आयाम मिलने की उम्मीद जग गई है. दरअसल, 1962 के युद्ध के बाद नेलांग और जादूंग सहित सोनम घाटी छावनी में तब्दील हो गई थी. साथ ही वहां पर स्‍थानीय लोगों और पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई थी, लेकिन अब भौगोलिक परिस्थिति के आधार पर लद्दाख की तर्ज पर विकसित करने की योजना शुरू कर दी गई हैं.

पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

रिपोर्ट के मुताबिक, जिला प्रशासन जादूंग-जनकताल और नीलापानी-मुलिंगना पास पर ट्रेक शुरू करने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि हमारा प्रयास है कि पीएम मोदी अपने दौरे में इन दो ट्रेक का शुभारंभ कर नेलांग-जादूंग घाटी में साहसिक पर्यटन को नया आयाम दें. वहीं नेलांग और जादूंग गांव को बसाने के लिए वाइब्रेंट योजना के तहत होम स्टे निर्माण भी शुरू हो गया है.

इसे भी पढें:- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर RPF की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कौन है इसका हादसे का जिम्‍मेदार?

 

		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *