अमेठी। ग्राम स्तर पर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी मुहैया कराने तथा किसी भी प्रकार का आवेदन करने के लिए जिले की सभी 682 ग्राम पंचायतों तक इंटरनेट लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर ने बुधवार को गौरीगंज की ग्राम पंचायत सराय हृदयशाह में चल रहे काम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएसएनएल के एजीएम अजय कुमार से लाइन बिछाने के प्रगति बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि बारिश के चलते काम प्रभावित हुआ है। बारिश समाप्त होते ही अवरुद्ध कार्य तेजी से कराया जाएगा। सीडीओ ने एजीएम को जुलाई तक 50 फीसदी तो अगस्त में शत-प्रतिशत कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। सीडीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले में बीएसएनएल व बीबीएनएल को ऑप्टिकल फाइबर लाइन बिछाने की जिम्मेदारी दी गई है। कहा कि वर्तमान में 165 ग्राम पंचायतों तक लाइन बनाने का काम चल रहा है। यह काम पूरा होने के बाद सभी ग्राम पंचायत भवनों पर इंटरनेट सुविधा मुहैया होने पर वहां कॉमन सर्विस सेंटर संचालित कराए जाएंगे।
गांव तक इंटरनेट सुविधा पहुंचने के बाद इच्छुक ग्रामीण भी इंटरनेट की लाइन ले सकेंगे। इससे जहां ग्रामीणों को अपने गांव में ही शासन की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी वहीं विभिन्न प्रकार के आवेदन करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।