वाराणसी। स्नातक, स्नातकोत्तर और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में दाखिले की कवायद शुरू हो चुकी है। काशी विद्यापीठ में जहां विलंब शुल्क के साथ प्रवेश परीक्षा के आवेदन भरे जा रहे हैं, वहीं महाविद्यालयों में भी प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। काशी विद्यापीठ में 27 जून तक दो सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज ने सात जून से प्रवेश परीक्षा फार्म ऑनलाइन किया है। वहीं अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में भी प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई। हालांकि बीए, बीकाम, बीएससी, एमए, एमकाम, एमएससी, एलएलबी सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है। कुलसचिव डॉ. एसएल मौर्य ने बताया कि विद्यापीठ के स्नातक, स्नातकोतर, व्यावसायिक, एमफिल व डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले का फार्म तीन अप्रैल से ही ऑनलाइन है। 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 27 जून तक आवेदन करने का मौका है। जबकि शोध प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून तय है। यूपी कालेज में प्रवेश परीक्षा का फार्म पहली जुलाई से ऑनलाइन करने का प्रस्ताव है। इस संबंध में 28 जून को प्रवेश समिति की बैठक बुलाई है। बैठक में प्रवेश परीक्षा फार्म ऑनलाइन करने की तिथि पर निर्णय लिया जाएगा।