रेलवे स्टेशन पर डॉरमेट्री और रिटायरिंग रूम की शुरू बुकिंग

गोरखपुर। सफर करके आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं है। उन्हें स्टेशन पर ही आराम करने की जगह उपलब्ध होगी। गोरखपुर रेलवे स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री की बुकिंग फिर से शुरू हो गई है। मंगलवार को सभी तीन वातानुकूलित रिटायरिंग रूम बुक थे और 25 में से 8 डारमेट्री की ऑनलाइन बुकिंग हुई थी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से गोरखपुर जंक्शन पर रिटायरिंग रूम को सुसज्जित किया जा रहा है। पहले चरण में तीन रूम के अलावा पुरुषों के लिए 19 तथा महिलाओं के लिए छह डॉरमेट्री तैयार की गई है। दूसरे चरण में बचे कमरों और डारमेट्री का कायाकल्प होगा। कोरोना की दूसरे लहर में रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री की बुकिंग बंद कर दी गई थी। अब इसे खोला गया है। इसमें ठहरने वालों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *