आगरा। आगरा में मेट्रो रेल के लिए फतेहाबाद रोड पर तीन स्टेशन निर्माण तेजी से चल रहा है। एलिवेटिड फ्रंट दूर से नजर आने लगा है। तीन किमी में पाइलिंग के बाद अब पिलर खड़े किए जा रहे हैं। ताजपूर्वी गेट स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण भी शुरू हो गया है। ऐसे में जल्द मेट्रो का मॉडल भी लांच हो सकता है। इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने मुख्यमंत्री से समय मांगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो का मॉडल लांच करेंगे। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव के मुताबिक ताजनगरी की मेट्रो का इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि उसमें शहर की विरासतों का दिखाया जा सके। विरासतों की झलक से मेट्रो में सफर करने वाले को अपनेपन का एहसास होगा। उन्होंने कहा, बिल्डिंग निर्माण कांच का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे बाहर का नजारा साफ दिखेगा। महिलाओं में सुरक्षा का एहसास बढ़ेगा। सबसे पहले ताजपूर्वी गेट स्टेशन का निर्माण होगा।