फिरोजाबाद में बुखार से 32 बच्चों की मौत, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फिरोजाबाद का दौरा किया। इस दौरान वह मेडिकल कॉलेज में वायरल बुखार और डेंगू से पीड़ित मरीजों से मिले। उन्होंने कई बीमार बच्चों को दुलारा और हालचाल लिया। अफसरों के साथ बैठक कर बदइंतजामियों पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद वह सुदामा नगर पहुंचे। यहां उन्होंने बुखार से मरने वाले बच्चों के परिजनों को ढांढस बंधाया। पत्रकारों से वार्ता में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुखार से 32 बच्चों और सात वयस्कों की मौत हुई है। इसकी विस्तृत जांच कराने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की जाएगई। उन्होंने बीमारों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी का हैलीकॉप्टर दोपहर 1:15 पर पुलिस लाइन में उतरा। यहां से वह सीधे मेडिकल कॉलेज में बुखार से पीड़ितों के लिए बनाए गए दो सौ पलंग के वार्ड में पहुंचे। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल जैन भी थे। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की। उपचार करने वाले डॉ.एलके गुप्ता से दवाओं के बारे में जाना। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि डेंगू का संदिग्ध मामला 18 अगस्त को सामने आया था। जानकारी के अभाव में लोग प्राइवेट उपचार कराते रहे। जानकारी होते ही फ्रेश वार्ड यहां बनाया गया। मेडिकल कॉलेज में तीन मौत हुई है इसमें दो ब्रॉड डेड थे। निजी अस्पताल और घरों में 32 बच्चों व सात वयस्कों की मौत हुई है। मेडिकल एजुकेशन एवं लखनऊ से सर्विलांस की टीम भेजकर जांच करा रहे हैं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में मैनपॉवर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि बेहतर उपचार के क्या इंतजाम हो सकते हैं, वह किए जाएंगे। मौतों में किस स्तर पर लापरवाही हुई इसकी जमीनी स्तर पर जांच कराके जवाबदेही तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *