Gorakhpur sevrage project मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अमृत योजना के तहत 223.86 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना जोन सी-2 पार्ट-वन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि उत्तर प्रदेश जल निगम के द्वारा पूरी इस परियोजना के तहत बाबा गोरखनाथ मंदिर से सटे छह प्रमुख वार्डों में 70 किमी सीवर लाइन बिछाकर 12,876 घरों को सीवर कनेक्शन की सुविधा दी गई है।
सीवरेज योजना लागू
इसके दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोसनगर में 10 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 40 एमएलडी का सीवेज पंपिंग स्टेशन तैयार हुआ है। सीवरेज योजना जोन सी-2 पार्ट-वन के तहत बाबा गोरखनाथ मंदिर से सटे इन वार्डों माधोपुर, महाराणा प्रताप नगर, सूर्यकुंडधाम नगर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर, पुराना गोरखपुर और मानसरोवर नगर की 62,194 जनसंख्या को सीवर नेटवर्क से जोड़ा जाने का कानून के द्वारा आदेश दिया गया है।
नदी के पानी की गुणवत्ता में सुधार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीवरेज योजना के पूरा कराने से हजारों लोगों को सेप्टिक टैंक इस्तेमाल करने से काफी समस्याएं दूर हुई। वहीं जलभराव की समस्या से भी खत्म हुई। इसके दौरान रोहिन नदी में गिरने वाले छह प्रमुख बड़े नालों में से तीन बंसियाडीह, सुभाष चंद्र बोस नगर और ग्रीन सिटी फेज-2 के अतिरिक्त उसके कैचमेंट एरिया को सीवर नेटवर्क में शामिल नालों का पानी शोधित करने का कठोर आदेश दिया। इससे राप्ती और रोहिन नदी के पानी की गुणवत्ता में काफी सुधार की उम्मीद है और अब स्वच्छता का आधार भी है।
इसे भी पढ़ें:- JEE Main Result 2025: जेईई मेन सत्र-2 परीक्षा का परिणाम जारी, देखें टॉपर्स की लिस्ट