मुंबई टी20 लीग 2025 का 26 मई से आगाज, ब्रांड एंबेसडर चुना गया ये भारतीय बल्‍लेबाज   

Mumbai T20 League 2025: इस बार इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा भी भाग लें रहे हैं. दरअसल, आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा, जिसके बाद ही मुंबई टी20 लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत होगी, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से दो टीमों के नए मालिक होंगे. रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंफ्रा लिमिटेड और रॉयल एज स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट शामिल हैं.

वहीं इससे पहले इस लीग को साल 2018 और 2019 में आयोजित किया गया था, लेकिन इसके बाद दुनिया में कोरोना महामारी के फैलने के कारण इस टूर्नामेंट को बंद कर दिया गया. वहीं, अब दोबारा इस लीग की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज रोहित शर्मा को ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है.

तीसरे सीजन में कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा

इसी बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के चीफ अजिंक्य नाइक ने कहा कि रोहित शर्मा का लीग के साथ जुड़ाव केवल क्रिकेटरों को ही प्रेरित नहीं करेगा बल्कि लीग का कद भी बढ़ाएगा. वहीं, मुंबई टी20 लीग के ब्रांड एंबेसडर चुने जाने के बाद रोहि‍त शर्मा ने भी खुशी जाहि‍र की.   

प्लेयर्स को मिलेगा बड़ा मंच: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा कि यह एक बड़ा मंच है. मुझे पिछले दो सेशन याद हैं, कुछ खिलाड़ी आईपीएल टीमों के लिए खेले और उनमें से कुछ अब भारत के लिए भी खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि मुंबई क्रिकेट सभी युवा खिलाड़ियों को एक मंच देने के लिए शानदार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो बहुत सारे लोग इसे देखेंगे, अगर आप अपनी प्रतिभा दिखाते हैं तो अगले साल आप आईपीएल की किसी टीम में हो सकते हैं और भारतीय टीम में भी एंट्री मिल सकती है.

वानखेड़े स्टेडियम में होगा रोहित के नाम पर स्टैंड

वहीं, वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा की उपलब्धियों को देखते हुए उनके नाम पर एक स्टैंड का नाम रखे जाने का ऐलान किया किया गया है, जिसे रोहित ने खास अहसास करार दिया. उन्होंने कहा कि जब कोई क्रिकेट खेलना शुरू करता है तो कोई इस तरह की चीजों का सपना नहीं देखता है. उन्‍होंने कहा कि मुझे अभी भी वो दिन याद हैं जब मैं साल 2003 या 2004 में मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम का अभ्यास देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम के बाहर खड़ा रहता था. हम आजाद मैदान में अपनी अंडर-14, अंडर-16 की ट्रेनिंग पूरी करते थे. मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पार करके रणजी ट्रॉफी के कुछ क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए जाता था.

इसे भी पढें:-223.86 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना के छह वार्डों का सीएम योगी करेगें लोकार्पण, 12 हजार से अधि‍क परिवारों को मिलेगा लाभ   


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *