प्रयागराज। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए लघु उद्योग की भूमिका और बढ़ गई है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार विश्व में रोजगार का 60 से 70 प्रतिशत हिस्सा लघु उद्योग से ही आता है। कैबिनेट मंत्री ने यह बात अपने राजापुर स्थित आवास पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यूपी में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प को पूरा करने के लिए कई योजनाएं आई हैं। कहा कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 2.5 लाख करोड़ के ऋण दिए गए। साथ ही नए उद्यमियों को व्यापार शुरू करने और उसे चलाने के लिए उद्यमिता विकास एवं कौशल विकास के तहत ट्रेनिंग भी दी गई। प्रदेश सरकार के इन प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश के 2.66 करोड़ लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। उन्होंने लघु उद्योग दिवस पर उद्यमियों और कारोबारियों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। सिद्धार्थ नाथ सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता कमलेश सिंह एवं महानगर मंत्री अनिल केसरवानी के घर भी गए। पिछले दिनों अनिल केसरवानी के पिता का निधन हो गया था। इस दौरान सिद्धार्थनाथ ने अपनी शोकसंवेदनाएं व्यक्त की।